गिरना
खुद को कहीं से गिरते हुए देखना दर्शाता है कि आपका आने वाला समय स्ट्रगल भरा होगा, लेकिन अगर आपने सपने में खुद को गिरकर उठते हुए भी देखा है तो आप जीवन में और प्रगति करेंगे।
बाढ़ का प्रकोप
यह बीमारी, व्यापार में नुकसान, नाखुश या अव्यवस्था बने रहने की निशानी है।
खेत-खलिहान
खेत-खलिहान देखने का अर्थ है कि आपके विकास का समय शुरू हो गया है। आपका आने वाला समय व्यस्तता से भरा है और आप परेशानी में भी घिर सकते हैं।
आग देखना
अग्नि ह्यूमन इमोशंस को दर्शाती है। महिलाओं को स्वप्न में अग्नि दिखना वैवाहिक जीवन में समस्याओं का द्योतक है।
फूल देखना
फूल स्वप्न देखने वाले की भावनाओं को बताता है। यह हमारे ग्रह के जीवन चक्र व बनने- बिगड़ने को भी दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment